आज अधिकांश बच्चे किसी न किसी स्कूल में नामांकित हैं। अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षित देखना चाहते हैं। परन्तु अपने परिवारों में स्कूल जाने वाली पहली पीढ़ी के ज़्यादातर बच्चे कक्षा के स्तर पर पढ़ नहीं पाते। वे गणित में कमज़ोर हैं और उनके सीखने के परिणाम निराशाजनक हैं। भारत में करोड़ों ऐसे बच्चे हैं जिन्हें अच्छे स्तर की व उनकी आयु के लिए उचित पठन सामग्री नहीं मिल पाती। उनके परिवेश में पठन योग्य सामग्री का अभाव है जो उनके विकास के लिए उतनी ही ज़रूरी है जितनी साफ़ हवा और पोषक खाना। पाठ्य पुस्तकों के अलावा वो किसी भी और रोचक सामग्री को पढ़ने से वंचित रह जाते हैं।
भारतीय भाषाओँ में अच्छी पठन सामग्री का नितांत आभाव नज़र आता है। एक कामकाजी बच्चा, निर्धन परिवार का या किसी जनजातीय समुदाय का बच्चा, घूमंतु या काम के लिए प्रवासी बना परिवार, एक अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की, विशिष्ट ज़रूरतों वाला या झोंपड़पट्टी का निवासी -ऐसे बच्चों के जीवन की झलक बाल साहित्य में बहुत ही कम देखने को मिलती है। यही कमी पाठ्य पुस्तक, सीखने की सामग्री व कक्षा के अंदर भी नज़र आती है।
इन्ही अभावों के प्रभाव को समझते हुए मनन बुक्स की शुरुआत हुई है। यह एक ऐसे समूह की पहल है जो हाशिये पर खड़े बच्चों की ज़रूरतों को प्राथमिकता देता है। शिक्षा व प्रकाशन की गहरी समझ और सामाजिक सरोकार मनन बुक्स का आधार हैं। हम अपने काम से शिक्षा में निहित लोकतांत्रिक जज़्बे को उजागर करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि भारत में सभी बच्चों का बचपन और उनके सीखने के अनुभव बराबरी से महत्वपूर्ण हैं। हमारी किताबों में यह विविधता और उसकी ऊर्जा नज़र आएगी। हम मानते हैं कि भारत की मातृभाषाओँ में अच्छी किताबों का अभाव वो कमज़ोर कड़ी है जो हमारे बच्चों के संपूर्ण विकास में आड़े आ रही है।
हमारी प्रकाशन सूची में ऐसी किताबें हैं जिनसे हर उम्र के बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ने का आनंद मिलता है। हमारी सीखने की सामग्री पाठ्य पुस्तक के वज़न को हल्का करती है। शिक्षकों के लिए पुस्तकें उन्हें व्यावहारिक सुझाव देती हैं जिनसे वे अपनी कक्षाओं की ज़रूरतों के अनुरूप अपने बच्चों से रिश्ता बन सकें। हमारी किताबें पाठकों की साथी हैं। जब जब हमारी पाठक सोचेगी, किसी बात पर मनन करेगी, अपनी भावनाओं को जानेगी और आनंद का अनुभव करेगी हमारी किताबें उसके साथ होंगी। सीखने और अपना जीवन खुद सजाने के सफर में हमारी किताबें हर पाठक की हमराह बनेंगी।
मनन बुक्स में तीन मुख्य श्रेणियों की सामग्री प्रकाशित की जाती है। रोचक, सुन्दर व वाजिब दामों पर उपलब्ध है:
आइये हर बच्चे के पढ़ने, सोचने और सीखने के अधिकार को बनाए रखने की मुहिम का हिस्सा बनिए!