हमारे नेटवर्क में शामिल हो जाइये 

जिन बच्चों को किताबों की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है उन तक उन्हें पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। यदि आप हमारे प्रयासों के बारे में कम से कम पाँच और व्यक्तियों को बताएँगे तो हम आपका आभार मानेंगे। शायद आपके द्वारा हुआ परिचय हमें किसी ऐसे व्यक्ति से जोड़ दे जो हमारे काम में योगदान दे सके ।

हम आपको अपने काम से अवगत कराते रहेंगे!

आपके द्वारा दी गयी रकम और आपके समर्थन का हम कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी देते रहेंगे। आपके द्वारा दी गयी रकम से जो पुस्तकें बिकीं या वितरित हुईं हम उस पर आपको डाटा भेजेंगे। हम अपने पुस्तकालय के काम पर नियमित रिपोर्ट निकालते रहते हैं और सालाना सीखने का मूल्यांकन भी करते हैं। जब किसी स्कूल में पुस्तकें भेजी जाएँगी और उनके इस्तेमाल पर फ़ीडबैक आएगा तो हम आपको इसके बारे में बताएँगे। अपने कार्यक्रमों की दुरुस्ती और उनके प्रभाव का मूल्यांकन भी आपके साथ साझा करेंगे।

आपके योगदान से निम्न परिणाम संभव हो पाएँगे 

  • गरीब परिवारों के ज़्यादा बच्चों को शुरुआती पठन व अन्य सीखने की सामग्री मिल सकेगी
  • जहाँ जहाँ हम अपनी सामग्री पहुँचाने में सफल रहेंगे वहाँ हर बच्चे के पास पढ़ने योग्य ज़्यादा पन्ने होंगे
  • अपनी उम्र के हिसाब से उचित स्तर पर पढ़ना (और समग्र रूप से सीखने का बेहतर स्तर) बच्चों में साफ़ दिखाई देगा
  • सीखने के उच्च स्तर के कौशल (तार्किकता,समस्याओं का समाधान,रचनात्मकता) बच्चों में भली प्रकार से दिखलाई देंगे
  • अपने बच्चों के सीखने में अभिभावकों की भूमिका (बच्चे के साथ समय बिताना, किस प्रकार की गतिविधियाँ करना ),समुदाय के स्कूल के साथ सम्बन्ध (उदहारण:बच्चों के सीखने का मूल्यांकन,स्कूली योजना के विकास से जुड़ना) में बेहतरी आएगी
  • अधिक स्कूलों में कक्षा में चाही गयी क्रियाएँ होनी शुरू होंगी जिनमें शिक्षकों में ज़्यादा साफ़ समझ होगी (यह शिक्षण योजनाओं व शिक्षकों से आदान-प्रदान के द्वारा स्पष्ट नज़र आएगा ) कि करना क्या है, और वास्तविक क्रियान्वयन (प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर कक्षा अवलोकन में स्पष्ट) नज़र आएगा।
Spread the Word: