जिन बच्चों को किताबों की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है उन तक उन्हें पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। यदि आप हमारे प्रयासों के बारे में कम से कम पाँच और व्यक्तियों को बताएँगे तो हम आपका आभार मानेंगे। शायद आपके द्वारा हुआ परिचय हमें किसी ऐसे व्यक्ति से जोड़ दे जो हमारे काम में योगदान दे सके ।
हम आपको अपने काम से अवगत कराते रहेंगे!
आपके द्वारा दी गयी रकम और आपके समर्थन का हम कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी देते रहेंगे। आपके द्वारा दी गयी रकम से जो पुस्तकें बिकीं या वितरित हुईं हम उस पर आपको डाटा भेजेंगे। हम अपने पुस्तकालय के काम पर नियमित रिपोर्ट निकालते रहते हैं और सालाना सीखने का मूल्यांकन भी करते हैं। जब किसी स्कूल में पुस्तकें भेजी जाएँगी और उनके इस्तेमाल पर फ़ीडबैक आएगा तो हम आपको इसके बारे में बताएँगे। अपने कार्यक्रमों की दुरुस्ती और उनके प्रभाव का मूल्यांकन भी आपके साथ साझा करेंगे।
आपके योगदान से निम्न परिणाम संभव हो पाएँगे