क्या आप मनन बुक्स को अपनी रचना भेजना चाहते हैं?

मनन बुक्स बाल साहित्य, कम दाम की सीखने की पत्रिकाएँ व शिक्षकों के लिए पुस्तकें प्रकाशित करता है। 

आप submissions@mananbooks.in पर अपनी रचना भेजने से पहले इन बातों पर सोचिये और वांछनीय गुणों की सूची देख लीजिये।

क्या आपकी रचना भारत में अधिकांश बच्चों को पसंद आएगी? क्या उसमें जानी पहचानी परिस्थितियाँ एक नए ढंग से पेश की गयी हैं? क्या उसमें एक नई दुनिया की झलक मिलती है? क्या वह इतनी रोमांचक है कि 'आगे क्या हुआ' जानने की उत्सुकता बनी रहती है?

क्या अधिकांश शिक्षक सीखने - सिखाने के लिए उसका इस्तेमाल कर पाएँगे? क्या शिक्षकों के लिए रचनाएँ ऐसी हैं जो कक्षा में सीखने के बेहतर परिणाम लाने में मददगार साबित होंगी?

जिन रचनाओं को हम चुनेंगे हो सकता है कि उनमें नीचे दिए गए सारे गुण न हों लेकिन हम इस मार्गदर्शक सूची को ध्यान में रखेंगे। इन मानदंडों को संकेत के रूप में देखना चाहिए और इनमें विशिष्ट श्रृंखलाओं तथा विषयों के अनुसार फेर बदल हो सकता है।

हम रचनाओं में निम्न गुण देखना चाहेंगे:

  • मौलिकता
  •  नयापन
  •  पाठक को बाँध कर रखने के गुण
  •  ऐसे विचार या आयाम जो पाठक को सोचने और मनन करने के लिए मजबूर करें
  •  विश्वसनीय कथानक
  •  दिलचस्प और यादगार चरित्र
  •  भाषा का रचनात्मक उपयोग
  •  किसी विशिष्ट आयु वर्ग के लिए उपयुक्त
  •  आयु वर्ग के अनुरूप चित्रांकन की गुंजाईश
  •  अनुवाद के योग्य
  •  सार्वभौमिक रूप से पसंद आने वाली या स्थानीय विशेषताओं से परिचित कराने वाली
  •  कथेतर साहित्य में सही जानकारी
  •  जेंडर, जाती व वर्ग की स्टीरियोटाइप से मुक्त

 

हम एक शिशुओं की श्रृंखला 'रीडटु बेबीज 'प्रकाशित करते हैं और चार स्तरोँ का बाल साहित्य प्रकाशित करते हैं-

  •  रीड टु बेबीज: 0-3 साल के शिशुओं के लिए केवल श्वेत-श्याम चित्रों के साथ (8-10 फ्रेम 30-40 शब्द)
  •  स्तर 1: 3-6 साल (50-200 शब्द)
  •  स्तर 2: 7-10 साल (500-1000 शब्द)
  •  स्तर 3: 11-14 साल (1000-3000 शब्द)
  •  स्तर 4: किशोर पाठक (5000-20,000 शब्द)

कृपया इस बात को ध्यान में रखिये कि हम अपने प्रकाशनों में ज़्यादातर क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस इस्तेमाल करेंगे। आप इस लिंक पर जा कर उसके बारे में और जानकारी हासिल कर सकते हैं:http://creativecommons.org/licenses/by/4.0/हम परंपरागत कॉपीराइट सिर्फ किन्हीं ख़ास परिस्थितियों में ही अपनाएँगे। 

 

शिक्षकों के लिए रचनाओं में हम निम्न गुण विशेष रूप से देखना चाहेंगे 

  •  ऐसी सामग्री जिसकी ज़मीनी स्तर की उपयोगिता हो
  •  पठनीयता
  •  कम साधन प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों के लिए उपयोगी

 

यदि कोई रचना किशोर पाठकों या शिक्षकों के लिए है तो ईमेल पर सॉफ्ट कॉपी भेजने से पहले दो पृष्ठों का सार या अंश भेजें। 

 

यदि चित्रकार अपने चित्र भेजना चाहते हैं तो submissions@mananbooks.in पर अपना पोर्टफोलियो भेजें। यदि किसी पुस्तक के लिए उनकी शैली उपयुक्त पाई जाएगी तो पहले उन्हें पेंसिल से खींचे गए कच्चे चित्र भेजने होंगे जिनसे विषय और चरित्रों की छवि का अन्दाज़ा मिले। हो सकता है कि एक रंगा हुआ चित्र भी उनसे माँगा जाये। मुकम्मल चित्रों की फ़ाइल लेयर् समेत कम से कम 300 डी पी आई में टिफ या पी एस डी फॉर्मेट में भेजनी होगी।

हार्ड कॉपी रचनाएँ नीचे दिए गए पते पर डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं 

संपादक

मनन बुक्स

128 बी, प्रथम तल,

शाहपुर जट,

नयी दिल्ली 110049

दूरभाष :+91 8130950583

 

Spread the Word: