जब आप हमारी वेबसाइट www.mananbooks.in पर ब्राउज करेंगे तो आपको हमारी दोनों सीखने की पत्रिकाएँ मितवा और चहक के लिए अलग अलग सब्सक्राइब करने का विक्लप दिखाई देगा।
हमारे ऑनलाइन स्टोर पर आर्डर देने के लिए आपको निम्न बातें करनी होंगी : उपलब्ध सामग्री में से ब्राउज करके अपने मन की चीज़ चुन लीजिये। उसे अपने शॉपिंग कार्ट में जोड़ लीजिये।कुछ और खरीदने के लिए शॉपिंग जारी रखिये। जब आपने सब चीज़ें चुन ली हैं तो अपने शॉपिंग कार्ट में रखे सामान को आप दोबारा देख सकते हैं। इस समय आप चीज़ें जोड़ सकते हैं या कुछ हटा सकते हैं। जब आप अपनी शॉपिंग से संतुष्ट हैं तो चेकआउट बटन पर क्लिक करें और भुगतान करने की ओर बढ़ें ।
जब आप हमारी वेबसाइट www.mananbooks.in पर जा कर सब्सक्राइब करेंगे तो आपको खुदबखुद वहाँ दी गई छूट मिल जाएगी।
भुगतान के बाद भारत में 12-15 दिन के बाद आपका आर्डर आप तक पहुँच जाएगा।
यदि आप डिस्काउंट कूपन के लिए योग्य हैं तो एक डिस्काउंट कूपन कोड निकलेगा। भुगतान करने से पहले आप उसे लागू कर सकते हैं।
भारत में हम सिर्फ कूरियर के द्वारा चीज़ें भेजते हैं। कूरियर की दर आपके पैकेट के वज़न से तय होती है।
भेजने के ख़र्च के दर वज़न पर आधारित हैं। भुगतान से पहले आपको यह दर देखने को मिलेंगे। जिन कंपनियों के द्वारा हम चीज़ें भेजते हैं उनके नियमों के अनुसार सारे वज़न अगले किलोग्राम के पूर्णांक पर आंके जाएँगे।
आप अपने आर्डर के भुगतान के लिए भीम यू पी आई , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , वॉलेट्स व एन ई एफ टी /बैंक ट्रांसफर में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप चेक द्वारा भुगतान करना चाहते हैं तो चेक ' इग्नस पहल ' के नाम में बनाइये। चेक के पीछे अपना नाम व ईमेल एड्रेस लिख कर निम्न पते पर भेज दीजिये :
इग्नस पहल
एल जी 37-38 अंसल फार्च्यून आर्केड
सेक्टर 18 नॉएडा उ प्र 201301
मोबाइल : 9910608760 ईमेल :dipakpurwar@gmail.com.
हमें क्षतिग्रस्त वस्तु की तस्वीर भेजें। हम आपको नयी प्रति निःशुल्क भेजेंगे।
यदि आपको आपका अंक नहीं मिला है तो हमें सूचित करें। हम आपको भेजने की ट्रैकिंग की जानकारी देंगे।